सागरI म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर महेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में 04 से 09 नवंबर तक आयोजित होने वाले न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत 07 नवंबर को किशोर संप्रेक्षण गृह, सागर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन एवं निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर महेश कुमार शर्मा द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह में उपस्थित विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए उनके प्रकरण की स्थिति एवं अधिवक्ता से संबंधित जानकारी ली गई, तथा अधिवक्ता करने में सक्षम न होने की दशा में लीगल एड पैनल से अधिवक्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही प्रधान जिला न्यायाधीश शर्मा द्वारा उक्त संप्रेक्षण गृह के रसोईघर, मनोरंजन कक्ष व उनके शयन कक्षों एवं किशोर न्याय बोर्ड सागर, बाल कल्याण समिति भवन का निरीक्षण किया गया।
किशोर न्याय बोर्ड को उक्त संप्रेक्षण गृह परिसर में ही स्थापित किये जाने के संबंध में जिला परियोजना अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग)बृजेश त्रिपाठी एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरीशंकर जायसवाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा बाल संप्रेषण गृह में पौधारोपित किए गए।इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश सिंह राणा, जिला न्यायाधीश किरण कौल, न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकित श्रीवास्तव, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड नेहा बंसल, परियोजना अधिकारी विजय जैन, किशोर न्यायबोर्ड के सदस्य, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष व सदस्य एवं संस्था के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
