पेंशन धारकों
शेयर करें

ज्योति शर्मा/सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के समस्त पेंशनधारकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने हेतु डिजिटल सुविधा प्रारंभ की गई है। अब विश्वविद्यालय से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी अपना जीवन प्रमाण (लाईफ सर्टिफिकेट) डिजिटल रूप से भी जमा कर सकते हैं। इसके लिए भौतिक रूप से किसी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

60a3683b 9b53 400f ae5e 6571395fab81


इससे पहले प्रत्येक माह में सभी पेंशनधारकों को फॉर्म भरकर बैंक के माध्यम से प्रमाणीकृत कराना होता था तथा प्रमाणित फॉर्म को कार्यालय में जमा करना होता था। विश्वविद्यालय के वित्ताधिकारी द्वारा जारी सूचना के अनुसार विश्वविद्यालय के सभी पेंशन प्राप्तकर्ता एनआईसी के जीवन प्रमाण ऐप से डिजिटल रूप से विश्वविद्यालय को भेज सकते हैं। यह ऐप आधार से लिंक होगा। यह ऐप मोबाइल पर भी इंस्टाल कर सकते हैं अथवा जीवन प्रमाण की वेबसाईट jeevanpramaan.gov.in पर लॉग इन सीधे जाकर अपना प्रमाण पत्र भेज सकते हैं। अधिक जानकारी अथवा इस सम्बन्ध में किसी समस्या निराकरण के लिए पेंशन शाखा के साकेत दुबे के मोबाईल नम्बर-9806682105 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस सुविधा के शुरू किये जाने पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के कार्यालयीन कार्यों को लगातार डिजिटलाइज किया जा रहा है। प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्यों की सुगमता, प्रवेश, परीक्षा, डिग्री, अवकाश एवं अन्य सभी गतिविधियों को डिजिटल माध्यम से संपादित किया जा रहा है। जीवन प्रमाण ऐप जैसी सुविधा से दूर-दराज में रहने वाले, स्वास्थ्य कारणों से भौतिक रूप से न पहुँच पाने वाले पेंशनधारकों को काफी सुविधा होगी।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!