17, 18 एवं 19 जून को मिलेगी डिग्री फ़ाइल और ड्रेस सामग्री, 18 एवं 19 को होगा रिहर्सल
सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह 20 जून को आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में आवश्यक तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुलपति ने आयोजन की तैयारियों के संबंध में विभिन्न समितियों के समन्वयक एवं उपसमन्वयकों से चर्चा कर तैयारियों की जानकारी ली और सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि कुल 1225 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। पीजी के 426, यूजी के 482 तथा पीएच.डी. के 49 छात्रों सहित कुल 957 छात्र समारोह में उपस्थित रहकर उपाधि प्राप्त करेंगे। समारोह विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा।
कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने आमंत्रण-पत्र जारी करते हुए जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि 33वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के उपमुख्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला एवं गौर अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, सागर लोक सभा क्षेत्र की सांसद डॉ. लता वानखेड़े समारोह में सम्मिलित होंगे। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कन्हैया लाल बेरवाल करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हमारे समय के प्रख्यात मनीषी, रचनाकार, साहित्य एवं संस्कृत मर्मज्ञ, समाजसेवी पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी को विश्वविद्यालय द्वारा मानद डी. लिट्. उपाधि प्रदान की जायेगी।
17, 18 एवं 19 जून को होगा डिग्री फ़ाइल और ड्रेस सामग्री का वितरण
दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले पंजीकृत अभ्यर्थियों को 17, 18 एवं 19 जून 2025 को सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच गौर प्रांगण से डिग्री फाइल और ड्रेस सामग्री (पगड़ी और स्टोल) वितरित की जायेगी। निर्धारित ड्रेस कोड (छात्र- सफेद कुर्ता और पायजामा, छात्राएं-सफेद सलवार और कुर्ता) की व्यवस्था अभ्यर्थियों को स्वयं करनी होगी. विश्वविद्यालय द्वारा स्टोल एवं बुंदेली सतरंगी पगड़ी उपलब्ध करायी जायेगी। 18 एवं 19 जून 2025 को अपराह्न 3.00 बजे से गौर प्रांगण में होगा दीक्षांत का रिहर्सल, इंट्री पास और फोटो आईडी के साथ विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
डिग्री पाने वाले अभ्यर्थी 18 एवं 19 जून 2025 को अपराह्न 3.00 बजे गौर प्रांगण में रिहर्सल में भाग ले सकेंगे।विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली बुन्देली सतरंगी पगड़ी और स्टोल का संग्रह, रिहर्सल, दीक्षांत समारोह हॉल में प्रवेश के लिए अपना प्रवेश पत्र अपनी फोटो आईडी (आधार, पैन आदि) साथ ले जाएं। दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित बैठक व्यवस्था का अनुपालन करें. पंजीकृत पदक प्राप्तकर्ता, पीएचडी, पीजी, यूजी एवं पंजीकृत छात्रों के साथ आने वाले व्यक्तियों, गणमान्य अतिथियों, पत्रकार बंधुओं, शिक्षकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था भी गौर प्रांगण में की गई है अद्यतन जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट का अवलोकन करते रहें।
तीन नवीन भवनों का होगा लोकार्पण
दीक्षांत समारोह के अवसर पर अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय के तीन नवीन भवनों आचार्य सुश्रुत भवन, आचार्य पी. सी. रे भवन एवं स्वदेशी भवन का लोकार्पण किया जाएगा
विवि सुरक्षा विभाग और कुलानुशासक समिति ने की आवश्यक बैठक
दीक्षांत समारोह के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए विवि सुरक्षा विभाग और जिला पुलिस प्रशासन की आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें जानकारियों को साझा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं पार्किंग इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की गई. विवि कुलानुशासक समिति की भी आवश्यक बैठक हुई जिसमें समारोह के दौरान अनुशासन व्यवस्था बनाये रखने को लेकर चर्चा हुई।