IMG 20250719 WA0003
शेयर करें

विवि स्थापना दिवस पर गौर मूर्ति एवं गौर समाधि स्थल पर पुष्पार्चन कर डॉ. गौर को किया नमन

सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के स्थापना दिवस 18 जुलाई के अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉक्टर हरीसिंह गौर की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पूर्व कुलपति ने बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ गौर मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया। विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि डॉ. गौर द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय को ऊँचाई पर ले जाने के लिए हम सब संकल्पित होकर कार्य करें। डॉ. गौर ने समाज के कल्याण के लिए इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। वे सौभाग्यशाली हैं और ऋणी हैं जिनको यहाँ पढ़ने और कार्य करने का अवसर मिला है। इस दिवस पर यह संकल्प लें कि हम सब मिलकर डॉ. गौर के सपनों के अनुरूप इस विश्वविद्यालय के यश और कीर्ति में सतत वृद्धि के लिए कार्य करें।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन, कुलसचिव डॉ. एस. पी. उपाध्याय, सुरक्षा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र यादव, प्रो. आशीष वर्मा, प्रो. डी. के. नेमा, प्रो. के. के. एन. शर्मा, प्रो. दिवाकर राजपूत, प्रो. विनोद भारद्वाज, डॉ. अभिषेक बंसल, प्रो. दिवाकर शुक्ला, प्रो. अनुपम शर्मा, प्रो. देवाशीष बोस, प्रो. रणवीर कुमार, प्रो. अनिल जैन, डॉ. एस. पी. गादेवार, डॉ. मोहन टी. ए., डॉ. राकेश सोनी, सहित कई सेवानिवृत्त शिक्षकों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने गौर मूर्ति एवं गौर समाधि पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!