IMG 20250617 WA0006
शेयर करें

सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर परिवार ने हाल ही में अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के दिवंगतों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि इस ह्रदय विदारक दुर्घटना से कई लोगों के जीवन की क्षति हुई है जिससे सम्पूर्ण देश स्तब्ध है प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस. पी. उपाध्याय ने शोक सन्देश का वाचन करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिवार इस दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं परिजनों को इस दुखद क्षण में धैर्य एवं संबल प्रदान करें. श्रद्धांजलि सभा में प्रो. वाई एस ठाकुर, प्रो. नवीन कानगो, प्रो. डी के नेमा, प्रो. विनोद भारद्वाज, डॉ. एस पी गादेवार सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित थे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!