विश्वविद्यालय परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 में प्रवेश उत्सव हुआ संपन्न
सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 सागर में कक्षा एक में नव प्रवेशी विद्यार्थियों हेतु आयोजित विद्या प्रवेश कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. अभिभावकों के साथ विद्यालय पधारे सभी नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों का संगीत शिक्षिका श्रीमती शारदा प्रजापति द्वारा तिलक लगाकर एवं प्राचार्य महोदय श्री राजेंद्र सिंह वर्मा द्वारा उपहार भेंट कर स्वागत किया गया. प्राचार्य द्वारा नव प्रवेशी विद्यार्थियों से कहा गया कि आज से बच्चों के जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है जो उनके जीवन में उज्जवल भविष्य की नींव रखेगी. तत्पश्चात कक्षा एक की कक्षा अध्यापिका श्रीमती शिवांगी तोमर द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया एवं विद्यालय का भ्रमण कराया गया. विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को सहज कर उनका परिचय लेकर उनसे मेलजोल बढ़ाने का प्रयास किया गया. विद्यालय की परंपरा का अनुसरण करते हुए नवप्रवेशी विद्यार्थियों को प्राचार्य महोदय द्वारा पुस्तकोपहार दिया गया, एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई.
कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में सुश्री अनीता डोंगरे, श्री मनोज कुमार नेमा एवं समस्त प्राथमिक शिक्षकों का योगदान रहा.
