महिला क्लब
शेयर करें

 सागरI डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के महिला समाज द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गईI महिला समाज ने मिलकर एक कार्यशाला का आयोजन कियाI जिसमे ईको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति निर्माण करना सिखाया गयाI यह कार्यशाला रविवार को महिला समाज भवन में आयोजित किया गयाI मूर्ति निर्माण का प्रशिक्षण अजय जॉन ने द्वारा दिया गया I कार्यशाला में 20 से अधिक महिलाओं एवं विद्यार्थियों ने मूर्ति निर्माण में भाग लियाI महिला समाज की अध्यक्षा ओमीका सिंह ने कहा कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि गणेशोत्सव में बनी मूर्तियां ईको फ्रेंडली नही होती हैंI यदि आप ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बाजार से लेना चाहें तो आसानी से उपलब्ध नहीं होतीI पूजन के पश्चात इन मूर्तियों का विसर्जन अपने घर के गमलों में किया जा सकता हैI इस कार्यशाला में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने का प्रयास किया ताकि अगली पीढ़ी में भी जागरूकता बढ़ेI कार्यशाला में अनुराधा उपाध्याय, कल्पना शर्मा और अंजली भागवत ने विशेष भूमिका निभाईI


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!