सागर। ब्रह्मलीन संत पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी महाराज के कृपा पात्र एवं गृहस्थ संत डॉक्टर अनिल शास्त्री के प्रिय शिष्य श्री राम दरबार मंदिर के महंत गृहस्थ संत केशव गिरी महाराज के पावन सानिध्य में विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावना से टिकीटोरिया दुर्गा मंदिर प्रबंध समिति एवं एवं वरिष्ठ समाजसेवी पंडित अवधेश हजारी के विशेष मार्ग दर्शन में श्री रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार एवं कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर अवलोकन किया ।

कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष पं अवधेश हजारी ने बताया कि 27 जुलाई से 31 जुलाई तक अशंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन मंदिर समिति के द्वारा मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है जिसमें प्रातः 8:00 बजे से शिवलिंग निर्माण एवं 10:00 बजे से हवन और 11:00 बजे से गृहस्थ संत केशव गिरी महाराज के द्वारा श्री शिव महापुराण की कथा सभी भक्तों को श्रवण कराई जाएगी, महाराज जी ने कुछ माह पूर्व विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावना से मां नर्मदा जी की 4000 किलोमीटर की पैदल परिक्रमा भी की थी।
कथा उपरांत विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा महा रुद्राभिषेक कराया जाएगा, समिति के सदस्य पं सुरेश दीक्षित अबोध अवस्थी सुशील शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी भक्तों को अभिषेक पूजन सामग्री एवं हवन सामग्री नि:शुल्क सभी भक्तो को उपलब्ध कराई जाएगी इस अवसर पर राजा रिछारिया इंजीनियर महेंद्र गोस्वामी शिवानंद बामन सत्यम पांडे राम गोस्वामी सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
