10 से 12 अगस्त तक तीन दिवसीय श्री महा रूद्र यज्ञ होगा संपन्न
सागर। उप नगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित बटालियन के पीछे बने वैदिक वाटिका में बिगत दो वर्षों से विश्व एवं राष्ट्रकल्याणार्थ अनंत श्री विभूषित ब्रह्मलीन संत पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी महाराज की कृपा पात्र एवं गृहस्थ संत डॉक्टर अनिल शास्त्री महाराज के प्रिय शिष्य श्री राम दरबार मंदिर के महंत केशव गिरी महाराज के पावन सानिध्य में श्री रूद्र महा यज्ञ , असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महा रुद्राभिषेक हो रहा है। इसी संदर्भ में कार्यक्रम की आयोजक सांसद डॉ लता गुड्डू वानखेड़े ने कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर सभी क्षेत्र वासियों व शिष्य मंडल की बैठक एवं श्री रुद्र महायज्ञ का ध्वज स्थापना व भूमि पूजन रविवार को सायं 3:00 बजे वैदिक वाटिका में रखा है। सांसद लता वानखेड़े जी ने बताया कि श्रद्धेय केशव गिरी जी महाराज की पावन सानिध्य में 10 अगस्त से 12 अगस्त तक तीन दिवसीय श्री महा रूद्र यज्ञ संपन्न होगा,दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ठ गुरु भाई डॉ सुखदेव मिश्र ने बताया कि गृहस्थ संत डॉक्टर अनिल शास्त्री जी महाराज के कर कमलों द्वारा श्री रुद्र महा यज्ञ का ध्वज स्थापना एवं भूमि पूजन संपन्न होगा, बैठक दोपहर 3:00 बजे और बैठक के पश्चात शाम 4:00 बजे भूमि पूजन किया जाएगा।।
