सागरI जिले के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकरोनिया रजाखेड़ी अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरी की अध्यक्षता में शहरी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं आदि को मलेरिया बीमारी के नियंत्रण हेतु निरंतर फीवर लार्वा सर्वे एवं जन जागरूकता हेतु जानकारी आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला मलेरिया अधिकारी दीवेश पटेरिया एवं मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील जैन व चिकित्सा अधिकारी डॉ गोयल के साथ-साथ सहायक मलेरिया अधिकारी राज बहादुर सिंह ठाकुर, बीसीएम जागेश्वर राज के द्वारा भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में मलेरिया बीमारी नियंत्रण के उद्देश्य से बैठकों का आयोजन कर जन जागरूकता एवं बचाव संबंधी उपाय बताए गए।
