सागरI सागर में पहली बार विश्व सगृहलाय दिवस पर प्रदर्शनी और परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 18 मई से 20 मई तक डफरिन हॉस्पिटल स्थित जिला पुरातत्व संग्रहालय में आयोजित किया जायेगा। विश्व संग्रहालय दिवस के दौरान एक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न पुरातत्व स्थलों के चित्र प्रदर्शित किये जा रहे हैं। यह प्रदर्शनी 18 मई को जिला पुरातत्व संग्रहालय के प्रथम तल पर आम जनता के लिये निशुल्क देखने के लिए खुली रहेगी।
इस अवसर पर विरासत के संरक्षण में संग्रहालयों की भूमिका पर भी एक परिचर्चा आयोजित की गई है। इस अवसर पर जिला पुरातत्व संग्रहालय में पुरातत्व सामग्री दान करने वाले तथा पुरातत्व सामग्री संग्रह करने वाले लोगो को सम्मानित किया जावेगा।
जिला पुरातत्व संग्रहालय में जिला सागर के विभिन्न भागों से पुरातन सामग्री संकलित कर प्रदर्शित की गई है। इससे बड़ी संख्या में देवी देवताओं की दो हजार वर्ष से भी अधिक प्राचीन प्रतिमाएं भी शामिल है। सागर में यह पहला अवसर है जब यहां के लोग अपने जिले की विरासत से साथ-साथ देश भर के पुरातत्व स्थलों के दुर्लभ चित्र देख सकेंगे।
जिला पुरातत्त्व पर्यटन एवं संस्कृतिक परिषद जिला सागर की तरफ से स्कूल, महाविधालय के छात्र-छात्राओं,शोधार्थियों एवं आम नागरिकों से अपील की गई है कि विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर जिला पुरातत्व संग्रहालय, तीन मड़िया पहुँचकर अपने जिले की विरासत देखें और उससे जुडें।
