ज्योति शर्मा/सागर । सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पण्डापुरा द्वारा रविन्द्र भवन में विश्व सांकेतिक भाषा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति अदिति यादव ने माँ सरस्वती को माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन से किया।
कार्यक्रम में सांकेतिक भाषा संबंधी स्पीच, पोस्टर, व्याख्यान, नशामुक्ति, पम्पलेट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामर्थ्य प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शासकीय विद्यालय के दिव्यांग छात्र -छात्राओं ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की एवं जिला के अन्तर्गत मूक बधिर संघ के अध्यक्ष ,सदस्यों ने भी सहभागिता की।
कार्यक्रम में सहभागी छात्र -छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। कार्यक्रम में डी.डी.आर.सी. प्रभारी शानू हर्षे, एवं स्टाफ, अधीक्षक प्रहलाद राय एवं विद्यालय स्टाफ, कलापथक दल से कमल प्रसाद गौड, रतन सिंह गौड, पूरनलाल मूक बधिर संघ के संदीप नामदेव एवं सामाजिक न्याय विभाग का समस्त स्टाफ अन्य दिव्यांगजन सहित लगभग 250 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर संयुक्त संचालक डॉ. डी. एस. यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
