शैक्षणिक कार्य
शेयर करें

सागर I विषयों की कठिन अवधारणाओं को 5 दिन चलने वाले प्रशिक्षण में समझकर एवं उनको सरल बनाकर अपनी-अपनी कक्षाओं में जाकर उनको शैक्षणिक कार्य में संलग्न कर छात्र-छात्राओं को बताएं। उक्त विचार जिला पंचायत के मुख्यकार्य पालन अधिकारी पीसी शर्मा ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तर के 5 दिनी शिक्षकों के प्रशिक्षण के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीर तिवारी, उमाशंकर चाचौंडिया, अंग्रेजी के मास्टर ट्रेनर मनीष नेमा, एससी पांडे सहित अन्य अधिकारी शिक्षक मौजूद थे।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा ने शिक्षकों के बीच जाकर प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से कहा कि आप सभी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और इसमें जो भी मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया जा रहा है उसको गंभीरता से लें और यदि आपको विषय के संबंध में कठिन लगता है तो उसको मास्टर ट्रेनर से चर्चा करें एवं उसका निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने-अपने विषयों की कठिन अवधारणाओं को समझ कर और उनको सरल बनाकर छात्र-छात्राओं को बताएं जिससे कि उनको शैक्षणिक कार्य करने में सहायता एवं सरलपन लगेगा ।

उन्होने कहा कि यह प्रशिक्षण मात्र प्रशिक्षण बनकर न रहे इसके लिए आपको पूरा मनोयोग लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करना है और कुछ सीख कर अपने बच्चों को अवश्य बताएं। उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी जिंदगी में हमेशा कुछ न कुछ सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं। इसी प्रकार आप भी इस प्रशिक्षण के माध्यम से सीखे और आगे बढ़े। उन्होने मास्टर ट्रेनर मनीष नेमा के द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण में अंग्रेजी विषय के संबंध में दी जा रही जानकारी की सराहना की और कहा कि आप सभी इसी प्रकार से जानकारी प्राप्त करें और अपने कक्षा के बच्चों को बताएं।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!