सागर । विस्तारित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत पूर्व क्षेत्रीय संचालक, सागर संभाग सागर डॉ. ज्योति चौहान एवं डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय सागर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व समस्त जांचे निःशुल्क की जा रही हैं।
डॉ. ज्योति चौहान पूर्व क्षेत्रीय संचालक, सागर संभाग सागर द्वारा चिकित्सालय में आई गर्भवती महिलाओं को देखा और स्वंय की देखभाल करने हेतु चर्चा की, साथ ही डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर द्वारा भी गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व सावथानियाँ, जांचे, और समस्याओं का समाधान भी किया। शिविर में डॉ. आर. एस. जयतं सिविल सर्जन, डॉ. अभिषेक ठाकुर आरएमओ, डॉ. स्वाती पटेल, डॉ. निधी जैन, चिकित्सालय स्टॉफ उपस्थित होकर अपनी सेवायें प्रदान की। आज कुल 82 महिलाओं की जांच की गई।
डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर ने बतलाया कि माह की प्रत्येक 9 एवं 25 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में गर्भवती महिलाओं की समस्त जांचे एवं उपचार हेतु शिविर लगाया जाता हैं इन शिविरों स्त्रीरोग विशेषकों द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रत्येक 9 एवं 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच व परामर्श तथा उपचार, रिफर किया जाता हैं।