वृक्षारोपण
शेयर करें

विश्व शांति दिवस पर पर्यावरण संरक्षण की ली गई शपथ

सागर ।शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय तिली सागर में प्राचार्य श्री अशोक असाटी के मार्गदर्शन और श्रीमती शालिनी जैन स्टेट कोऑर्डिनेटर मैसेंजर ऑफ पीस के निर्देशन में विश्व शांति दिवस 2024 का त्रिदिवसीय आयोजन उल्लासपूर्वक किया गया।इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियां हुई।पहले दिन स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर शपथ दिलाई गई। इसी के साथ बच्चों ने श्रमदान करके विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाया गया।दूसरे दिन वृक्षारोपण किया गया जिसमें आम अमरूद कनेर पारिजात के लगभग 21 पौधे लगाए गए।तीसरे दिन मेरे लिए शांति के क्या मायने है थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ साथ ही यूनाइटेड नेशन द्वारा निर्धारित सत्रह सतत विकास लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें कक्षा नवमी और दसवीं के छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की।इसके साथ ही भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में कल्टीवेटिंग द कल्चर ऑफ़ पीस थीम पर आयोजित द्वि दिवसीय वर्चुअल वेबीनार में गाइड प्रभारी शालिनी जैन ने प्रतिभागिता की।इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के साथ सभी बच्चों ने सहयोग प्रदान किया।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!