सागर I एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बीना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वृक्षारोपण किया। मंत्री राजपूत ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम स्लोगन में अपनापन और स्नेह है जो प्रकृति को परिवार से जोड़ता है। जिस तरह हम मां की सेवा करते हैं उसी तरह हमें इन लगाए गए पौधों की सेवा करनी है। मध्यप्रदेश के पर्यावरण और धरती मां का श्रृंगार करना है। मंत्री राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़ लगाना ही नहीं बल्कि इन पेड़ों की रक्षा करना और देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है इसलिए हम सभी संकल्प लेकर जाएं की अपनी मां के नाम एक-एक वृक्ष लगाएंगे तथा उनकी रक्षा सुरक्षा की व्यवस्था भी करेंगे। कार्यक्रम में मंत्री राजपूत ने कहा कि बीना विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया शताब्दी एक्सप्रेस की तरह दौड़ेगा जो भी यहां विकास के लिए कार्य जरूरी है वह सब किए जाएंगे। कार्यक्रम में सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने अपने संबोधन में कहा कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अब अभियान बन गया है जिससे पर्यावरण में सुधार होगा।
इस अवसर पर गौरव सारोठिया ने कहा कि बीना में 90 हेक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण होना है जिसमें 90 हजार से अधिक वृक्ष लगाये जा चुके हैं और यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। हम सभी पर्यावरण की रक्षा सुरक्षा के लिए संकल्पित है। बीना विधायक निर्मला सप्रे ने अपने संबोधन में कहा कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम से पूरे मध्यप्रदेश सहित देश में लाखों करोड़ों पेड़ लगाए जा रहे हैं यह अभियान अब जन-जन तक पहुंच रहा है जिससे असंतुलित पूरा पर्यावरण अब संतुलित होगा और इसके पूरे देशवासियों को अनेक लाभ होंगे।
बीना विधायक निर्मला सप्रे ने कार्यक्रम के दौरान कुछ मांगे भी रखी जिन्हें मंत्री राजपूत ने आश्वासन देते हुए कहा कि बीना के विकास के लिए हम सभी संकल्पित हैं। कार्यक्रम के दौरान मंत्री राजपूत तथा सभी जनप्रतिनिधियों ने वृक्ष रोपण किया। बीना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर क्षेत्रवासियों तथा कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री राजपूत का गर्म जोशी के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक धरमू राय, शशि कैथुरिया, सुनील सिरोठिया, सौरभ असेंबली, डॉ विनोद पंथी, जनपद अध्यक्ष उषा दिनेश भारती, लता सकवार, सरपंच रामचरण अहिरवार, सुनील सिरोठियां, मनोज शर्मा, शुभम तिवारी, राजेश राय, भद्र सह लोधी, दिनेश, देवेंद्र लोधी, संजय सिंह सहित फॉरेस्ट विभाग से सीसीएफ अनिल के सिंह, डीएफओ, एसडीएम तथा प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
