सागरI 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के वृद्धाजनों के स्वास्थ्य की जांच कर पीड़ित मिलने पर विशेषज्ञों से उनका उपचार कराने की उददेश्य से जिला चिकित्सालय सागर में आगामी 20 मई को निशुक्ल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 20 मई को सुबह 09 बजे से लेकर सायंकाल 04 बजे तक आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर में 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के वृद्वाजनों के स्वास्थ्य की जांच उपचार और फिजियोथैरेपी परामर्श एवं उपचार की जावेगा ।
साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए उन्हें आवश्यक मार्ग दर्शन भी दिया जावेगा। स्वस्थ्य शिविर में बीपी, सुगर, मोतियाबिन्द के लिए ऑखों का परिक्षण, हड्डी रोग, मानसिक स्वास्थ्य की जांच बधिरता, नाक, कान, गला, खून की जांच समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधित जांचें की जावेंगी। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आर एस जयं के साथ चिकित्सकों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर जांच एवं उपचार कराने की अपील की है।
