वृद्वाश्रम
शेयर करें

सागर I कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा परिकल्पित वृद्वाश्रम नगर में शीघ्र ही नया आकार लेने जा रहा है। आरंभ होने वाले इस वृद्वाश्रम में वृद्धजन के लिए अत्याधुनिक व्यवथायें की गई है। वृद्वजनों की आवश्यकतानुसार सुविधा जुटाई गई है। जिसमें 26 शयनकक्ष, 60 बिस्तरो सहित शौचालय अटैच तैयार किय गये है, इसमे चिकित्सक के लिये डिस्पेंसरी, किचिन, किचिन स्टोर, भोजन कक्ष, भंडार गृह, योगाभ्यास, हॉल मय टेलीविजन सेट के, हॉल मय टेलीविजन सहित, टी.व्ही मनोरंजन कक्ष, कार्यालय कक्ष ,वाचनालय, गार्ड रूम, 6 कॉमन शौचलय सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था में सुनिश्चित की गई है।

C 5


इस वृद्ध आश्रम की गणना शीघ्र ही म.प्र. के सर्वोत्तम वृद्वाश्रमों में होगी। यह दो मंजिल भवन में तपोवन को मूर्तरूप देने का दायित्व कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्यापय को दिया गया है। इनके सहयोगी के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, श्री डी.एस. यादव संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग, मनोज नेमा जनसंपर्क, मुरारी सिंह जिला नाजिर, रणधीर सिंह ठाकुर एवं अवधेश सेन कार्य कर रहे है। नगर के धर्म प्रेमीजन जो भी दान पुण्य करना चाहते है वे नगद राशि एवं खादयान सामग्री के साथ-साथ अन्य साम्रगी देकर इस कार्य में भागीदार बन सकते है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!