सागर I मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत आज प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में वन विभाग के समन्वय से सिटी फारेस्ट परिसर में विशेष वृक्षारोपण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दिनेश सिंह राणा, जिला न्यायाधीश अब्दुल्लाह अहमद, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीतम बंसल, आशीष शर्मा, राहुल सोनी, श्रम न्यायाधीश विनायक गुप्ता, जिला वन मण्डल अधिकारी, दक्षिण महेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिला वन मण्डल अधिकारी, उत्तर चंद्रशेखर सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी योगेश बंसल, रेंजर रवि सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संबद्ध पैरालीगल वालेंटियर्स व वन विभाग के अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा पौधे रोपित किये गये।
