विधायक शैलेन्द्र जैन
शेयर करें

स्मार्ट सिटी कार्यालय में विधायक शैलेन्द्र जैन ने निगमायुक्त के साथ की परियोजना कार्यों की समीक्षा

सागरI सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को विधायक शैलेन्द्र जैन ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री के साथ सागर स्मार्ट सिटी अंतर्गत परियोजना कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने लाखा बंजारा झील के शेष बचे कार्यों की जानकारी ली और कहा की झील किनारे निर्मित वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल और रन करें। उन्होंने कहा की नाला टैपिंग झील के कायाकल्प कार्यों में सबसे महत्वपूर्ण है इससे झील के पानी की स्वच्छता सुनिश्चित करने में सहयोग मिला है। अब इस नाला टैपिंग पाईप लाईन के माध्यम से मोंगा बधान के पास पहुंचने वाला नाले-नालियों का गंदा पानी सतप्रतिशत ट्रीट किया जाये और इस ट्रीटेड पानी का उपयोग झील किनारे प्लांटेशन सहित शहर के अन्य प्लांटेशन में सिंचाई हेतु करें। उन्होंने कहा की डब्लूडब्लूटीपी के संचालन से गार्डन आदि की सिंचाई हेतु एक बड़ी मात्रा में ट्रीटेड वॉटर हमें उपलब्ध होगा। इससे झील के पानी या अन्य स्वच्छ पानी का उपयोग प्लांटेशन की सिचाई में नहीं करना पड़ेगा, झील में एकत्र पानी सुरक्षित रहेगा और जल स्तर भी मेंटेन रहेगा। डब्लूडब्लूटीपी के चालू होने से मोंगा की ओर आने वाला ग्रे-वॉटर आदि गंदगी ट्रीट कर पुनः उपयोगी बनाया जा सकेगा और आवश्यकता से अधिक ट्रीटेड वॉटर को मोंगा में छोड़ा जा सकेगा। इससे मोंगा की गंदगी भी लगभग समाप्त होगी।

नालाटैपिंग पाईप लाईन में जुड़ने वाले विभिन्न नाले-नालियों में स्क्रीन लगाएं ताकि लकड़ी, प्लास्टिक, पॉलीथिन, बोरी आदि मोटा कचरा पाईप लाईन में न जा सके और आसानी से पाईप लाईन की साफ-सफाई की जा सके। समय-समय पर नाला टैपिंग पाईप लाईन की सफाई डेडिकेटेड टीम द्वारा कराते रहें। विधायक जैन ने समीक्षा करते हुये कहा की झील में लगाये गये म्यूजिकल फाउंटेन का फ़ाइनल रन प्रजेंटेशन प्रोजेक्टर इमेज, साउंड सिस्टम आदि के साथ रीदमिक संगीत के साथ करायें। उन्होंने कहा की लाल पत्थर से बने घाटों पर बेबी स्टेप अवश्य बनवायें ताकि महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को झील के घाट पर चढ़ने उतरने में आसानी हो। उन्होंने स्मार्ट सिटी अंतर्गत निर्माणाधीन फायर स्टेशन भवन, एसएमसी बिल्डिंग, रोड, ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिकल कॉम्प्लेक्स आदि अन्य परियोजना कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा की सभी परियोजनाओं में सिविल और इलेक्ट्रिकल आदि के शेष फिनिशिंग कार्य सतप्रतिशत शीघ्र पुरे करें।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!