वोट
शेयर करें

मतदान के मामले में 82 साल के इंद्र कुमार जैन अपने आपको नौजवान मानते हैं

सागरI बंडा के वार्ड क्रमांक 9 के निवासी इंद्र कुमार जैन की उम्र 82 वर्ष है ,लेकिन वे अपने आप को नौजवान बुजुर्ग मानते हैं । वे अन्य बुजुर्गों से भी मतदान करने की अपील करते हैं । इंद्र कुमार जैन वर्षों पूर्व बैंक में सुपरवाइजर थे। नौकरी छोड़कर वे ग्राम पंचायत के सरपंच का भी चुनाव लड़ चुके हैं। मतदान क्यों जरूरी है, पूछने पर ,कहते हैं  – यह हमारा नैतिक उत्तरदायित्व है । वे अपना उत्साह बनाए रखना चाहते हैं और दूसरों से भी कहते हैं कि लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का उपयोग करना न भूले। छड़ी लेकर साथ चलते हैं, लेकिन उन्हें किसी सहारे की जरूरत नहीं पड़ती।


शरीर में पैरालिसिस लेकिन वोट देने का उत्साह दोगुना

B 5 1

दमोह संसदीय क्षेत्र में सागर के बंडा में वार्ड 8 निवासी मगरधा के पूर्व प्राचार्य के सी जैन शरीर में पैरालिसिस होने से व्हीलचेयर पर चलते हैं ,लेकिन लोकतंत्र के महा पर्व पर वोट डालने से नहीं चूके। वे अपने 38 साल की सेवा काल में शिक्षक और प्राचार्य की नौकरी करते हुए स्वयं भी कई बार चुनाव ड्यूटी की। कुछ समय पहले उनके शरीर के कुछ हिस्से में पैरालिसिस हो गया था, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव  सामने आता गया ,उनमें उत्साह बढ़ता गया और वह मतदाता पर्ची ,आधार कार्ड वगैरह संभालकर रखने लगे । निर्वाचन अमला दिव्यांगों के लिए जब घर पर वोट डलवाने पहुंचा तो उन्होंने मना कर दिया और यह कहा कि मैं स्वयं वोट डालने मतदान केंद्र जाऊंगा। हुआ भी यही , आज वे पुत्र अरविंद जैन, पत्नी विद्या जैन के साथ मतदान केंद्र क्रमांक 149 शासकीय उ.मा.वि. बंडा व्हीलचेयर पर पहुंचे और मतदान केंद्र के अंदर जाकर मतदान किया।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!