आईसीसीसी चालानी कार्यवाही
शेयर करें

कैमरा रिकॉर्डिंग के आधार पर दुकानदारों द्वारा सड़क में कचरा फैलाने पर कुल 4 हजार की चालानी कार्यवाही की गईं

सागर । शहर की प्रत्येक गतिविधियों पर तीसरी नजर यानि अत्याधुनिक तकनीकी युक्त आईसीसीसी में इंटिग्रेट शहर की विभिन्न लोकेशनों पर लगाये गये कैमरों की मदद से लगातार निगरानी की जा रही है। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आईसीसीसी में स्वच्छता कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। आईसीसीसी में बैठे ऑपरेटर्स दिनभर की गतिविधियों पर नजर रखते हुये लगातार कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक करते हैं और सुबह 4 बजे की हो या रात्रि 12 बजे की 24 घंटे की रिकॉर्डिंग में रोड पर कचरा फेकने वाले नागरिकों, कचरा फैलाने वाले हाँथ ठेला चालक, फल-सब्जी विक्रेता, दुकानदार व्यवसायी, संस्थान संचालक आदि सभी की फुटेज एकत्र कर उक्त स्थल के सम्बन्धित सफाई जोन प्रभारी को उपलब्ध कराते हैं। इन फुटेज के आधार पर शहर की स्वच्छता को प्रभावित कर कचरा फैलाने वाले उक्त लापरवाह नागरिकों पर चालानी कार्यवाही की जाती है।
आईसीसीसी से प्राप्त वीडियो साक्ष्य के आधार पर कटरा में कचरा फैलाने वाले 5 दुकानदार एवं इतवारा बाजार के 3 दुकानदारों पर 500-500 रूपये का जुर्माना कर कुल 4000 रूपये की चालानी कार्यवाही की गईं। यदि आप भी इस तरह से रोड पर कचरा फैलाकर शहर की स्वच्छता से खिलवाड़ करते हैं तो सुधर जायें अन्यथा भारी भरकम जुर्माने के साथ ही दुकान की सामग्री जब्ती आदि कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।

सभी नागरिक शहर को साफ-स्वच्छ रखने में सहयोगी बने, जुर्माने से बचें : निगमायुक्त

निगमायुक्त ने सभी नागरिकों, व्यवसायी, दुकान व संस्थान संचालकों से अपील की है की कचरा चाहे किसी भी प्रकार का हो एकत्र कर डस्टबिन में रखें और कचरा कलेक्शन गाड़ियों में ही दें। बाजार क्षेत्र में दिन में 2 बार और रहवासी क्षेत्र में सुबह-सुबह कचरा कलेक्शन गाड़ी पहुंचती है इस सुविधा का उपयोग करें अपने शहर सागर को साफ-स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोगी बने।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!