V 4 scaled
शेयर करें

सागर । कलेक्टोरेट परिसर में गुरुवार को नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत बैठक आयोजित की गई। जसकी अध्यक्षता कलेक्टर संदीप जी आर ने की। बैठक में कलेक्टर ने शहर की वायु गुणवत्ता सुधार के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को वायु गुणवत्ता सुधार के लिए सख्ती से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से वायु गुणवत्ता सुधार में होने वाले कार्यक्रमों और एक्शन प्लान के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी। साथ ही वायु गुणवत्ता सुधार में होने वाले आगामी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

कलेक्टर संदीप जी आर ने नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री से एनकैब द्वारा किए गए फंड यूटीलाइजेशन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शहर के किन स्थानों पर यूटीलाइजेशन उपयोग किया गया है। जिससे शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार किया गया हो। उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी मांगी है।

कलेक्टर ने आरटीओ और यातायात पुलिस अधीक्षक को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। जिससे शहर के वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को वायु गुणवत्ता की सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में मप्र प्रदूषण नियंत्रण क्षेत्रीय अधिकारी सतीश कुमार चौकसे, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल के क्षेत्रीय निर्देशालय डॉ. रानू चौकसे वर्मा, यातायात पुलिस अधीक्षक मयंक सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योति बघेल, मकरोनिया नपा सीईओ पवन शर्मा, पीडब्ल्यूडी ईई समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!