सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में अच्छी रैंकिंग लाने नागरिकों से की सहयोग की अपील
सागर। सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के तहत नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में एकत्रित कर कचरा गाड़ियों में ही डालें, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाने के बजाय डस्टबिन में ही कचरा एकत्रित करने की प्रवृत्ति का परिचय दें, पॉलिथीन के स्थान पर कपड़े से बने थैलों में सामग्री का आदान-प्रदान करें, गंदगी फैलाने वालों को रोके-टोके और नगर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर सकारात्मक फीडबैक दें, ताकि स्वच्छता रैंकिंग में नगर निगम सहित लोकसभा क्षेत्र की समस्त नगरपालिकाओं और नगर परिषदों को अच्छी रैंकिंग प्राप्त हो।
उन्होंने कहा कि यदि सभी नागरिक मिलकर स्वच्छता के प्रति गंभीर होंगे, तो सागर लोकसभा क्षेत्र की नगर निगम सागर सहित नगरपालिकाएं स्वच्छता रैंकिंग 2025 में बेहतर स्थान प्राप्त कर सकते हैं। परंतु यह तभी संभव है जब हर नागरिक व्यक्तिगत रूप से सफाई का ध्यान रखे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे वैसे स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों के अधिकारी व कर्मचारी निरंतर स्वच्छता बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें जिला प्रशासन भी सहयोग कर रहा है, इसके अलावा जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन और शैक्षणिक संस्थाएं भी स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति लगातार जागरुक कर रहे हैं लेकिन इन प्रयासों को तभी सफलता मिलेगी जब आम नागरिक भी शहर की स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझकर अपनी भागीदारी और सहयोग सुनिश्चित करें।
स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करना आवश्यक – सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ प्रत्येक नगरवासीं का योगदान जरूरी है इसलिए जब तक नागरिक स्वच्छता प्रति जागरूकता का परिचय नहीं देगें, तब तक अभियान को पूर्व रूप से सफल नहीं बनाया जा सकता।आगे उन्होंने नागरिकों से अपील की है, कि वे अपने घरों और प्रतिष्ठानों के आसपास सफाई बनाए रखें, खुले में कचरा न डालें, गंदगी करने वालों को रोके-टोकें और उन्हें स्वच्छता का महत्व समझाएं। नागरिक कचरा प्रबंधन नियमों का पालन करें और प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट पदार्थों के सही निस्तारण में सहायता करें। सांसद वानखेड़े ने नागरिकों से यह भी अनुरोध किया कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत अधिक से अधिक फीडबैक दें, जिससे सागर लोकसभा क्षेत्र की नगर निगम सहित समस्त नगरपालिकाओं को बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने में सहायता मिले क्योंकि स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि नागरिकों की आदत होनी चाहिए, जिसे अपनाकर हम अपने शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा बना सकते हैं।
