शासकीय पं. रविशंकर स्कूल में उत्साह के साथ मनाया गया वीर - बाल दिवस, विधायक शैलेन्द्र जैन हुए शामिल
शेयर करें

ज्योति शर्मा/ सागर । शासकीय पं. रविशंकर स्कूल में उत्साह के साथ वीर – बाल दिवस दिवस मनाया गया। आयोजित  कार्यक्रम में विधायक शैलेन्द्र जैन ने गुरू तेगबहादुर, गुरू गोविन्द सिंह, साहिब जादा जोरावर सिंह व फतेह सिंह के बलिदान को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर कला उत्सव एवं खेल में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में चयनित विद्यार्थियों को ब्लेजर एवं अन्य जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर बांटे विद्यालय के निरंतर शतप्रतिशत परिणाम हेतु विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की विद्यालय में पुस्तकालय के लिये 5 लाख रू. की राशि देने की भी घोषणा की ।
विधायक शैलेन्द्र जैन ने वीर बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय की राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मिलित होने वाले विभिन्न विधाओं के विद्यार्थी, राष्ट्रीय कला उत्सव में चयनित छात्रायें लक्ष्मी सेन, अर्पिता यादव, अंजली पटेल, श्रद्धा राज, सविता विश्वकर्मा, राष्ट्रीय रोल प्ले प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली छात्रा शुभांगी यादव, हेमलता पटैल, पायल चढ़ार, सरस्वती प्रजापति, अनामिका विश्वकर्मा इनके प्रबंधक एवं प्रशिक्षक डॉ. शुभा मिश्रा, दीप्ति द्विवेदी एवं गीता बिदुआ को सम्मानित कर ब्लेजर प्रदान किए गए एवं खेल में राष्ट्रीय स्तर पर साइकलिंग में सम्मिलित होने वाली राज्य स्तर से चयनित छात्रा स्नेहा जाटव एवं आर्चरी में राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली छात्रा खुशबू पटैल तथा इनकी प्रशिक्षक अर्चना कुशवाहा राज्य स्तर पर बालरंग में सहभागी छात्रायें शिवानी एवं एकता, उर्दू वाद-विवाद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली पीहू मिश्रा इनके प्रशिक्षक व प्रबंधक रिंकी राठौर, जयंत विश्वकर्मा, रामगोपाल ठाकुर आदि को भी सम्मानित किया गया। 

9f04de03 3ccb 48ed ae0f 40fa056325b6

राज्य स्तर पर आई.टी. कौशल में प्रतिनिधित्व करने वाली छात्रा जिया यादव एवं उनके प्रशिक्षक शशांक धूपड़ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की अन्य जरूरतमंद छात्राओं को ठंड के मौसम को देखते हुए स्वेटर वितरित किए गए। साथ ही हितग्राही छात्राओं को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में साईकिल वितरित की गई। इसके पूर्व छात्राओं, शिक्षकों एवं समस्त विद्यालय परिवार ने सुबह 11 बजे से बालदिवस पर आयोजित प्रधानमंत्री  के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।

 विधायक शैलेन्द्र जैन ने भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट की शपथ सभी शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार को दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि सिक्खों के 10वें गुरु गोविन्द सिंह के वीर बालक पुत्रों साहिब जादा जोरावर सिंह और साहिब जादा फतेह सिंह के कम उम्र में सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करते हुए वीर बाल दिवस प्रधानमंत्री की पहल पर वर्ष 2022 से मनाया जाता है। नौ एवं छः वर्ष की उम्र में इन युवा आत्माओं ने मुगल शासन में अपने धर्म को त्यागने की बजाय शहादत को चुना और अद्वितीय साहस और दृढ़ता का परिचय दिया जिसका स्मरण करते हुए हिन्दुत्व की आधारशिला रखने वाले युवाओं को उन्होंने एवं समस्त विद्यालय परिवार ने नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजली दी।

छात्राओं को नियमित व्यायाम करने की समझाइश देते हुए “शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम् ” का महत्व समझाया। बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का शतप्रतिशत परिणाम आने के लिये शाला के समस्त स्टॉफ एवं प्राचार्य डॉ. तिवारी की प्रशंसा करते हुए छात्राओं को बधाई दी एवं विद्यालय के पुस्तकालय के लिये 5 लाख रू. की राशि देने की घोषणा की। इसी क्रम में विद्यालय के प्राचार्य ने छात्राओं के सर्वांगीण विकास को लेकर विद्यालय में किए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी तथा बताया कि विद्यालय की छात्रायें अकादमिक के साथ पाठ्य सहगामी गतिविधियों, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी विद्यालय को गौरवान्वित कर रहीं हैं। फिट इंडिया राष्ट्रीय अभियान की जानकारी छात्राओं को देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य शारीरिक रूप से सक्रिय जीवन शैली को बढ़ावा देना एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता लाना है क्योंकि जब देश का हर नागरिक विशेष रूप से युवा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहेगा तो देश भी स्वस्थ होगा और उत्तरोत्तर प्रगति करेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा एवं वीर शहजादों के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ । 

विद्यालय के शिक्षक जयंत विश्वकर्मा ने नगर विधायक के स्वागत में स्वरबद्ध स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके उपरांत विद्यालय की प्रशासनिक प्रभारी शिक्षिका मालिनी जैन, शैक्षणिक कैलेण्डर प्रभारी रंजीता जैन, अकादमिक प्रभारी सरोज जैन, संदीप राय, राकेश शांडिल्य, मधुलिका जैन आदि ने उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। शासन की महत्वाकांक्षी योजना केन बेतवा अटल परियोजना पर विद्यालय में चित्रकला निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें विजेता छात्राओं नम्रता प्रजापति एकता अहिरवार, हर्षिता प्रजापति, मानसी पटैल आदि को भी पुरस्कृत किया गया। 

छात्राओं की ओर से विज्ञान संकाय की छात्रा आराधना लोधी ने वीर बाल दिवस पर अपने विचार रखे एवं छात्राओं को चलचित्र दिखाया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुभा मिश्रा एवं डॉ. नाहिद परवीन द्वारा किया गया कार्यक्रम की प्रभारी रिंकी राठौर रहीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रीति तिवारी, डॉ. ख्याति बेलापुरकर, ट्विंकल ताम्रकार, सुमित सिंह, रितु कटारे, नीरज पुरी गोस्वामी, दीपेश दांगी, अनिल लोधी, शालिनी जैन, मीनाक्षी पटैल, नीलोफर खान, आकाश चौरसिया, करण सिंह पटैल, अरूणा जैन, नेहा सोनी, प्रिंयका सौर, कीर्ति चढ़ार, प्रवीण अहिरवार, ज्योति नेमा, ज्योति गोदरे, पिंकी अजीज, नीता मिश्रा, नंदिता विश्वास आदि का सहयोग रहा।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!