सागर। सहोद्रा राय शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, सागर में पीपीटी एवं नॉन पीपीटी पाठयक्रम कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक्स, मॉर्डन आफिस मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर एवं फैशन टैक्नोलोजी में प्रवेश हेतु प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है । इन 3 वर्षीय डिप्लोमा पाठयक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीयन दिनांक 05 जुलाई 2024 तक कर सकेगे । प्रवेश हेतु ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग दिनांक 02 जुलाई से प्रारंभ होगी तथा विद्यार्थी च्वाइस फिलिंग 09 जुलाई 2024 तक कर सकेंगे । दस्तावेजों का सत्यापन सहित संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया जैसे ऑन लाइन आवंटन पत्र, प्रवेशित संस्था में प्रमाण पत्र सत्यापन आदि दिनांक 15 से 22 जुलाई 2024 तक की जायेगी ।
इसी प्रकार नॉन पीपीटी कोर्स में मॉर्डन आफिस मैनेजमेंट कोर्स का संचालन किया जाता है । नॉन पीपीटी पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए भी ऑनलाइन पजीयन 05 जुलाई 2024 तक होंगे । नॉन पीपीटी के लिए छात्र-छात्राओं की योग्यता कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है । यह कोर्स 3 वर्ष के लिए रहेगा । इसमें आवेदन से लेकर सीट आवंटन की प्रक्रिया को भी ऑन लाइन किया गया है । Online Admission हेतु आवेदन प्रक्रिया Website : https://dte.mponline.gov.in पर ही होगी ।
