सागर ।शासकीय सहोद्रा राय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सागर में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने की प्रक्रिया जारी है। पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सागर में इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मार्डन आफिस मैनेजमेंट, फैशन टैक्नोलोजी एवं आर्किटेक्चर एंड इंटीरियर डिजाईन ब्रांच में प्रवेश लिया जा सकता है।
म. प्र. शासन, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा डिप्लोमा पाठयक्रम हेतु निर्धारित नियमों के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 जून रात्रि 11ः45 बजे तक निर्धारित है एवं प्रवेश नियम, अन्य निर्देशों तथा प्रवेश हेतु ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन बेबसाइट dte.mponline.gov.in पर किए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार अन्य जानकारी के लिये संस्था की वेबसाइट http://www.srgpesagar.in में सम्पर्क कर सकते हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर श्री विवेक केवी ने बताया कि पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश हेतु तकनीकी की ओर बढ़े पॉलटेक्निक चलें अभियान चलाया जा रहा है। जिससे इच्छुक उम्मीदवारों को पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश लेने एवं डिप्लोमा कोर्स करने के लिए प्रेरित किया जाऐगा।