सागर I शासकीय संभागीय आईटीआई सागर में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम वेल्डर एवं टै्रक्टर मैकेनिक में कृषि उपकरण बनाने वाली प्रदेश की अग्रणी संजय इंडस्ट्री खुरई में प्रशिक्षण में प्रवेश लेने के लिये इच्छुक अभ्यर्थी 20 जून 2024 तक एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर पंजीयन करवा सकते हैं। इस कोर्स में 6 माह का इंडस्ट्रियल प्रशिक्षण कंपनी के द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षणार्थी को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं परीक्षा के उपरांत उत्तीर्ण होने पर एनसीव्हीटी प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं इस ट्रेनिंग के दौरान भारत शासन के निर्देशानुसार मासिक स्टाइफंड भी प्रदान किया जाएगा।
