सागर । कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार एसडीएम गगन बिसेन के द्वारा शाहगढ़ की खाद उर्वरक एवं कृषि दवाइयां की दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं सैंपलिंग कराई गई।
एसडीएम बंडा गगन बिसेन ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार बंडा शाहगढ़ की खाद उर्वरक एवं दवाइयां के दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है एवं कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
इसी परिपेक्ष में आज शाहगढ़ की खाद विक्रेता दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा सैंपलिंग भी कराई गई है। इस अवसर पर तहसीलदार जीसी राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
