सागर/बण्डा- छतरपुर जिले में हुई दर्द विदारक घटना के विरोध में सुरक्षा की मांग करते हुए बण्डा ब्लॉक के सभी शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों ने 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस के अवसर पर मंगलवार को पंचमुखी मंदिर बरा चौराहे से एसडीएम कार्यालय तक अनुशासनपूर्ण तरीके से मौन जुलूस निकाल कर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा जिसमे धमोरा जिला छतरपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य स्वर्गीय सुरेंद्र सक्सेना को शहीद का दर्जा देने व उनके परिवार को समस्त सुविधाएं एवं डॉक्टरों के लिए बनाए गए प्रोटेक्शन एक्ट के समान ही प्रदेश के सभी शिक्षकों के लिए भी प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से शंभूशरण तिवारी,संजय सेन,कृपाल ठाकुर,विवेक सोनी,अमित यादव,धनीराम रोहितास,कमल जैन,अमित चतुर्वेदी,देवेन्द्र ठाकुर,सुनील प्रजापति,संदीप जैन,राजकुमार प्रजापति,मनोज प्रजापति,राजेन्द्र राजपूत,हेमंत ठाकुर,ऊदल सिंह लोधी,सुशील श्रीवास्तव,रणजीत गौर,रामाधर तिवारी,राजकुमार आठिया,प्रभु आदिवासी,सूर्यकांत उपाध्याय,अशोक अहिरवार,शालकराम तिवारी,भूपेंद्र राजपूत,देवेंद्र शर्मा,निलेश बलाही,शैलेंद्र जैन,देवेंद्र हजारी,अमित जैन,आशीष जैन,ओम नारायण पाडे़,शुभम यादव,माधुरी सिंह,निर्मला आठया,भारती शाक्य,डोली पटेल,सुषमा चढ़ार,शिवानी सोनी, दीपिका राजपूत सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे ।
