छतरपुर/बिन्द्रावन विश्वकर्मा
छतरपुर। छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने दिनांक 7 जनवरी को एक आदेश जारी कर वर्तमान समय में तापमान में अत्यधिक गिरावट एवं शीतलहर के चलने से छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले में सुबह 7 बजे से संचालित शासकीय, अद्र्धशासकीय, सीबीएससी, आईसीएएसी, प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों का समय प्रात: 10 बजे से नियत किया गया है। परीक्षाएं यथासमय संचालित होंगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से 31 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा। गौरतलब हो कि छतरपुर जिले में अत्यधिक ठंड पड़ रही है और ऐसे में छोटे बच्चों को सुबह से स्कूल जाने में हो रही परेशानी से अभिभावक भी अच्छे खासे परेशान थे कलेक्टर के इस आदेश से बच्चों एवं बच्चों के अभिभावकों ने कलेक्टर के इस आदेश की सराहना की है