निलंबित
शेयर करें

कमिश्नर ने सी.एम. राइज स्कूल बक्स्वाहा के प्राचार्य राजेन्द्र ताम्रकार को किया निलंबित

सागर । शौचालय में लगे कैमरों की शिकायत पर संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने सी.एम. राइज स्कूल बक्स्वाहा के प्राचार्य राजेन्द्र ताम्रकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। छतरपुर जिले के शासकीय सांदीपनी सी.एम. राइज स्कूल बक्स्वाहा के शौचालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया। कलेक्टर छतरपुर द्वारा तहसीलदार बक्स्वाहा को मौके पर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के अनुसार स्कूल के भूतल और प्रथम तल के बालक शौचालयों में एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ पाया गया। भूतल के कैमरे की वायरिंग हाल ही में तोड़ी गई प्रतीत हुई जबकि प्रथम तल के कैमरे की वायरिंग अभी भी मौजूद है। कैमरे डीवीआर से कनेक्टेड हैं या नहीं, इसकी पुष्टि तकनीकी जांच के बाद ही हो सकेगी। प्राचार्य कक्ष में लगी एलसीडी स्क्रीन पर 16 कैमरों की फीड दिखाई जा रही थी, परंतु शौचालयों के कैमरों का दृश्य वहां प्रदर्शित नहीं था। प्राचार्य राजेन्द्र कुमार ताम्रकार ने स्वीकार किया कि उन्होंने छात्रों को डराने और शौचालय में तोड़फोड़ रोकने के लिए ये कैमरे लगवाए।

कलेक्टर छतरपुर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत राजेन्द्र कुमार ताम्रकार प्राचार्य शा० संदीपनी सी.एम. राईज स्कूल बक्स्वाहा जिला छत्तरपुर प्रथम दृष्ट्या दोषी प्रतीत हो रहे है। ताम्रकार द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम का उल्लघंन है। अतएव राजेन्द्र कुमार ताम्रकार को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!