बाबा
शेयर करें

बम्हनी ग्राम से महज कुछ दूरी पर स्थित श्रीदेव बैहा बाबा दरबार पर हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ,कन्या भोजन के बाद भक्त मण्डल ने दोपहर में धार्मिक देवी भक्तों का गायन कर नृत्य किया

केसली / अमित धन्धेरिया

केसली I सागर जिले के विकासखंड केसली अंर्तगत ग्राम पंचायत बम्हनी से महज कुछ ही दूरी पर सिध्द क्षेत्र पर श्रीदेव बैहा बाबा दरवार स्थित है जहां पर श्री देव बैहा बाबा एवं मां ज्वाला देवी जी विराजमान हैं ग्रामवासियों एवं समस्त भक्त श्रध्दालुओं ने बताया कि विगत पीढ़ियों से हम सभी लोग सिध्द स्थान पर विराजमान श्री देव बैहा बाबा को विराजमान देखते आ रहें एवं भक्ती भाव से यहां विकासखंड केसली सहित अन्य जिलों से भक्त श्रध्दालु अपनी अर्जी लगाने आते हैं साथ ही भक्तों की मंशा मनोकामना पूर्णं होने पर बहुत भक्ती आस्था का एक केन्द्र बनता जा रहा है I विगत पीढ़ियों से पूर्वजों के बताये अनुसार सिध्द क्षेत्र से आसपास सहित दूर दूर से लोग यहां दर्शन करने आते हैं I नवरात्रि सहित हिंदु पंचांग के अनुसार धार्मिक पर्वों पर यहां भक्त ग्रामीण भक्त कीर्तन का गायन करते हैं और घट जवारे आदि भी लगाये जाते हैं I

IMG 20240505 WA0004

सिध्द क्षेत्र श्री देव बैहा बाबा और ज्वाला देवी मंदिर के सेवक भवानी सिंह लोधी ने बताया कि यहां पर बैहा बाबा कब से विराजमान हैं यह जानकारी किसी भी भक्त श्रध्दालु को नहीं है की कितने वर्ष से यहां बैहा बाबा विराजमान हैं वहीं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सरमन सिंह लोधी ने बताया कि यहां पूर्व की तरह इस बार भी कन्या भोज भक्त श्रध्दालुओं को भंडारा प्रसाद वितरण किया गया है जिसमें हजारों की संख्या में भक्त श्रध्दालुओं ने पधारकर प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ अर्जित किया है साथ ही बताया कि दोपहर से भक्त मण्डली द्वारा धार्मिक भक्तों का गायन कर भक्त भक्ती भाव में नृत्य करते हुए भक्ती में लीन दिखाई दियेI


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!