CM योगी ने श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राष्ट्रीय उत्सव की संज्ञा दी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आयोजित होने वाले श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राष्ट्रीय उत्सव की संज्ञा दी है। अयोध्या दौरे के दौरान कल मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सभी सनातन आस्थावानों के लिये हर्ष-उल्लास, गौरव और आत्म संतोष का अवसर है। 22 जनवरी की शाम हर देव मंदिर में दीपोत्सव मनाया जायेगा।
22 जनवरी की रात आतिशबाजी और दीपावली का नजारा होगा
उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में आतिशबाजी और दीपावली का नजारा होगा 22 जनवरी की रात को हर सरकारी इमारत रोशन होगी, हर मंदिर में दिए जलेंगे। 22 जनवरी का दिन प्रदेशवासियों के लिए बेहद खास होने वाला है I अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ दिन नजदीक आ रहा है और सारी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं।
शराब की दुकान नहीं खुलेगी
22 जनवरी को प्रदेश में कोई भी शराब की दुकान नहीं खुलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 जनवरी को अयोध्या में विशेष स्वच्छता अभियान चलाएंगे, ऐसा ही प्रदेश के हर जिले में किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल अयोध्या में तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि अयोध्या पर एक विशेष ऐप विकसित किया जाएगा जो 22 जनवरी को पर्यटकों और आमंत्रित अतिथियों की मदद करेगा।