जमीन के 200 फीट नीचे बना है भव्य मंदिर
सागर/ महेन्द्र राज
सागरI भारत का एक मात्र संगठन जिस ने भारत से अग्रेजो का घटिया कानून इन्डियन पैनल एक्ट 1861 को बदलवाने के लिए 2017 में बुन्देलखंड के सागर जिला से संगठन शुरू किया था जो एक समय 11 प्रदेशो में खडा हो गया था एवं 180 जिला अध्यक्ष थे लाखो कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से राष्ट सेवा के लिए तन मन धन से रात दिन काम करते थे इसी का परिणाम है कि 01 जुलाई को भारत में 3 नए क्रिमिनल कानून लागू हो रहे हैं लेकिन इस वर्ष संगठन शिथिल पड गया जिस के पुर्नउत्थान के लिए आज पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ के राष्टीय उपाध्यक्ष एवं आपचंद गुफा मंदिर के महामंणलेश्वर रामाधर महाराज ने संगठन के पुर्नउत्थान के लिए हनुमान जी की विशेष आदेश से मंदिर पर 108 सुन्दर काण्ड करने का संकल्प संगठन के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर पटवा से कराया जो 51 दिनो तक चलेगा आपचंद की गुफा मंदिर जमीन से 200 फीट नीचे विशाल पहाडो को काटकर वनाया गया है जो सदियो पुराना है
109 बर्षो से जल रही है अखंण्ड ज्योति

109 वर्षों से आपचंद गुफा पर 109 सालो से अखंण्ड ज्योति जल रही है जो हनुमान जी की विशेष कृपा है और सभी की मनोकामना पूर्ण होती है ऐ अखंड भारत की चार बार परिक्रमा लगा चुकी है 108 सुन्दर काण्ड के संकल्प के समय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवशंकर मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुर गभिरिया एवं अनिल पारासर संभाग अध्यक्ष बद्री प्रसाद भाराद्दाज संभाग उपाध्यक्ष मोहनलाल राठौर नरेन्द्र कटारे जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र नायक पूजा पटवा आदी बडी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहेI
