अर्धवार्षिकी सेवानिवृत्ति पर कमिश्नर को दी गई भावभीनी विदाई
सागर । सेवानिवृत्त कमिश्नर सागर संभाग डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि निरंतर संघर्ष करने के बाद ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा है कि मनुष्य को निरंतर अपने लक्ष्य के प्रति संघर्ष करना चाहिए तथा अपने बच्चों, परिजनों को भी कडे़ परिश्रम कर आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि मां की जिद सर्घष और जुनून और प्रेरित करने के कारण मैंने अच्छी शिक्षा गृहण की और कलेक्टर और कमिश्नर के पद को सुशोभित किया। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयासों से और कडे परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आगे बढना है तो सतत् प्रयास करना होगा। प्रयासों के साथ-साथ परिश्रम भी करना होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दें और उन्हें आगे बढने के लिए निरंतर प्रेरित करते रहे, आपको सफलता जरूर मिलेगी।
सेवानिवृत्त कमिश्नर सागर डा. वीरेन्द्र सिंह रावत कमिश्नर कार्यालय में आयोजित सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। सेवानिवृत्त कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग में मैं विभिन्न पदों पर तीन बार पदस्थ रहा। यहां के लोगोें ने मुझे बहुत सम्मान दिया, इसके लिए मैं उनका सदैव आभारी रहूंगा। सागर संभाग के लोग मुझे सदैव याद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सेवा काल में मेरे कारण किसी भी व्यक्ति को कोई दुखः पहुंचा हो, तो मैं इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। उन्होंने कहा कि सागर संभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों ने मुझे बहुत सहयोग दिया मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं।
विदाई सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अपर कमिश्नर पवन जैन ने सेवानिवृत्त कमिश्नर डा. रावत की सेवाओं का स्मरण करते हुए कहा कि सेवा निवृत्त कमिश्नर डा. रावत की सहजता, संवेदनशीलता और शालीनता सागर संभाग के लोग सदैव याद करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं प्रयास करूंगा कि मैं भी सेवानिवृत्त कमिश्नर डा. रावत की शालीनता, संवेदनशीलता और सहजता को दैनिक जीवन में लाउं। उन्होंने कहा कि डा. रावत का सागर में निर्मित सहज, सरल और पारिवारिक वातावरण सदैव स्मृतियों में आबाद रहेगा।
अपर कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग में सेवा निवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके स्वामित्वों का शीघ्र भुगतान करने की पहल सेवा निवृत्ति के दिन ही पी.पी.ओ. जारी करने की, अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण की पहल के और विकास कार्यो का प्रभावी कियान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए सदैव याद किए जाएंगे। अपर कमिश्नर ने कहा कि सेवा निवृत्ति के बाद आप सदैव खुशहाल रहे, स्वास्थ्य रहे, सक्रिय रहे यही हम ईश्वर से कामना करते है।
विदाई सम्मान समारोह में संयुक्त कमिश्नर राकेश शुक्ला, संयुक्त कमिश्नर विनय द्विवेदी, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ अनुराग पटेरिया ने भी संबोधित किया। विदाई सम्मान समारोह में कमिश्नर कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त संभागायुक्त सागर संभाग डा. वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा दी गई सेवाओं के सम्मान पत्र का भी वाचन किया गया, वही सेवानिवृत्त कमिश्नर डा. रावत को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। समारोह का संचालन धीरेन्द्र मिश्रा ने किया वही आभार प्रदर्शन कार्यालय अधीक्षक प्रेम नारायण चढार ने माना।
