सागर I संतुष्टि पूर्ण सीएम हेल्पलाइन का निराकरण न करने वाले अधिकारियों का वेतन आहरित न किया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक ने समय सीमा बैठक में दिए। कलेक्टर दीपक आर्य ने समय सीमा बैठक में निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी संतुष्टि पूर्ण सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करें और यदि ऐसा नहीं होता है तो उनका जुलाई माह का वेतन आहरित न किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभागों के सीएम हेल्पलाइन की लंबित प्रकरणों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण करें और आवश्यकता पड़ती है तो उससे व्यक्तिगत संपर्क करें। उन्होंने कहा कि यह सारी प्रक्रिया 20 जुलाई के पूर्व पूर्ण करें। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी अस्पतालों एवं ग्राम पंचायत में शिविर लगायें और अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाएं।
कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपने-अपने स्तर पर लंबे जमीन आवंटन के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें न करने की स्थिति में स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
उन्होंने इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग में सर्वाधिक प्रस्तुति सहायता के लंबित प्रकरणों का निराकरण तीन दिवस में करें और यदि मांग आधारित कोई समस्या है तो इसके लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर गगन बिसेन, संयुक्त कलेक्टर अदिति यादव, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी सहित समस्त जिलाधिकारी मौजूद थे।
