संत रविदास मंदिर का कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें
शेयर करें

कलेक्टर ने 100 करोड़ की रुपए की लागत से बन रहे संत रविदास मंदिर, संग्रहालय का किया निरीक्षण

सागरI संत शिरोमणि रविदास मंदिर का कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने 100 करोड़ की रुपए की लागत से बन रहे संत रविदास मंदिर एवं संग्रहालय निरीक्षण के दौरान दिए। 

कलेक्टर संदीप जी आर ने संत रविदास जयंती के अवसर पर सागर के वर्तमान में बन रहे 100 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर एवं संग्रहालय स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित इंजीनियरों को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सागर ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष के लिए यह भव्य एवं दिव्य मंदिर होगा। उन्होंने कहा कि मंदिर एवं संग्रहालय बन जाने के बाद यहां संत शिरोमणि रविदास जी की अनुयाई सहित संपूर्ण भारतवर्ष के लोग यहां आकर उनके संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे एवं उनके विचारों से अवगत होंगे।

K 4

 उन्होंने कहा कि मंदिर एवं संग्रहालय बन जाने से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। कलेक्टर संदीप जी आर मंदिर स्थल पहुंचकर वहां मौजूद इंजीनियरों से मंदिर के संबंध में सूक्ष्मता से जानकारी ली और बगैर आयरन के तैयार हो रहा 65 फीट ऊंचा गर्भ ग्रह के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मंदिर परिसर में बना रहे विशाल का एक कुंड का भी अवलोकन किया। कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि संपूर्ण संत रविदास मंदिर परिसर में फलदार पौधों का पौधा रोपण करें ।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग के अधिकारी , पवन धाकड़, सचिन मसीह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!