IMG 20250725 WA0004 scaled
शेयर करें

सागर। गुरुवार को गुरु रविदास विश्व महापीठ, जिला सागर के तत्वाधान में नपा मकरोनिया अंतर्गत वार्ड नं.-18 में निर्माणाधीन संत रविदास स्मारक प्रांगण में नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के नेतृत्व में एवं नपा अध्यक्ष मिहीलाल की विशेष उपस्थिति में वृहद वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि बुंदेलखंड की पावनधरा पर निर्माणाधीन विश्व विख्यात संत रविदास स्मारक जब अपना संपूर्ण आकार लेगा तब इसकी अलौकिक छटा देखने को मिलेगी। इस स्थान की सुंदरता में और अधिक वृद्धि हो इसके लिए वृहद वृक्षारोपण अत्यंत जरूरी है। आज संत गुरु रविदास विश्व पीठ के सानिध्य में किया गया यह वृक्षारोपण सदैव स्मरण किया जाएगा।

इस दौरान विधायक लारिया ने संत रविदास स्मारक में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया।इस अवसर पर संत गुरु रविदास विश्व पीठ के पदाधिकारी, पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!