सागर I संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सोमवार एवं मंगलवार को अपरान्ह 4 बजे से विभागवार समीक्षा की जाती है। इसी श्रंखला में संशोधित आदेशानुसार प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को खाद्य निरीक्षक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन सागर के स्थान पर अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी सागर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विशेषरूप से संभागीय समीक्षा बैठक में उपस्थिति रहने हेतु आदेशित किया गया है।
