शतरंज
शेयर करें

ज्योति शर्मा/सागर।  7 अक्टूबर को सागर के नवीन राज्यकीय विश्वविद्यालय रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय में संभाग स्तरीय (महिला/पुरुष) शतरंज प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर के लोकप्रिय विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा किया गया।  शैलेंद्र जैन ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को शैक्षणिक के साथ-साथ क्रीड़ा गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही विश्वविद्यालय में खेल एवं शैक्षणिक गतिविधिओं को  प्रोत्साहित करने हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वृंदावन अहिरवार अध्यक्ष नगर निगम सागर एवं डॉ विवेक साठे निर्देशक शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर, डाॅ भावना यादव विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा सागर संभाग सागर के उपास्थित्य डॉ मोनिका हार्डिकर के निर्देशन एवं खेल विशेषज्ञ डॉ सुभाष हार्डिकर, विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रण अभय राज शर्मा सहायक कुल सचिव पंचम लाल सनोडिया, शैक्षणिक संवर्ग से डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. मुकेश अहिरवार, डॉ. स्वर्णलता तिवारी, डॉ. भावना पटेल, डॉ. एम.के. मिश्रा, शीतल सोनी, आर्यन सिंह राजपूत, आकाश कोरी, रीना आदि उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार विश्वविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अलका पुष्पा निशा द्वारा किया गया।
रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय की संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिला सागर एवं दमोह के 24 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरिूष वर्ग दोनों में जिला सागर का प्रथम स्थान एवं जिला दमोह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । विश्वविद्यालय की कुलसचिव डाॅ शक्ति जैन ने प्रतिभागियों को ट्राॅफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए प्रतिभागियों को अच्छी मेहनत के साथ राज्य एवं अंतरविश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी पदक लेकर जिले का नाम रौशन करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं आश्वासन दिया की विश्वविद्यालय प्रतिभागियों हेतु हर संभव प्रयास करेगा।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!