सागर। तिली रोड स्थित बसंत बिहार के शिवालय-1 पार्क में रविवार को सुबह 8-9 बजे तक संगठन ने मासिक स्वच्छता अभियान चलाया। होली के पर्व को देखते हुए यहां सफाई होने से त्योहार के दौरान लोगों को अब असुविधा नहीं होगी। इस दौरान बीके गुरु, करुणा गुरु, सुषमा भट्ट, संगीता पटेल, संजीव सुहाने, डॉ प्रशांत भट्ट, गोविंद पटेल, खूब सिंह ठाकुर, आदित्य सिंह, शरद मोहन दुबे, भागीरथ साहू, दिनेश खरे, जीपी प्रजापति, देवेंद्र दुबे, डॉ जीपी गुप्ता, मनीष दुबे और बच्चों में प्रिंस, वेदांत, जय, कार्तिक, आरुष, देवराम समेत मोहल्ले के कई नागरिक शामिल थे। दिनेश खरे ने सत्य साई सेवा संगठन का आभार माना और संगठन के साल भर चलने वाले स्ववच्छता कार्य को प्रेरक बताया। बीके गुरु ने कहा कि सत्य साई सेवा संगठन का लक्ष्य सेवा और स्वच्छता से दिव्यता की ओर जाना है। समापन इतनी शक्ति हमें देना गीत व ऊं शांति से हुआ। पार्क में एकत्र कचरा को वाहन के माध्यम से हटाया गया।
