जिला शांति समिति की बैठक संपन्न
सागरI सभी धार्मिक त्योहारों को पूरे श्रद्धा सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाये। उक्त विचार कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला शांति समिति की बैठक में व्यक्त किये। जिला शांति समिति की बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि सभी सागरवासी सभी धार्मिक त्योहार पूरे सद्भाव श्रद्धा एवं भाईचारे के साथ मनाएं। सागर हमेशा से शांति का टापू रहा है और रहेगा उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक संगठन अपने-अपने चल समारोह या धार्मिक त्योहार मनाते समय कानून व्यवस्था का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि धार्मिक त्योहार मनाने के पूर्व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी, जिसमें प्रमुखता स्ट्रीट लाइट, पेयजल, रोड सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक त्योहारों को धर्म के अनुसार ही मनाए एवं चल समारोह में पूरी श्रद्धा एवं शांति के साथ शामिल होकर त्योहार को संपन्न करें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके ने कहा कि धार्मिक त्योहार मनाते समय कानून व्यवस्था का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक संगठन अपने-अपने अधिकारी पदाधिकारी एवं सदस्यों के नाम मोबाइल नंबर संबंधित थाना प्रभारी को दें। उन्होंने कहा कि सभी चल समारोह की ड्रोन एवं वीडियो कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी चल समारोह में चलने वाले आयोजन समिति के सदस्य अपने गणवेष में रहे जिससे कि उनकी अलग से पहचान की जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके, संयुक्त कलेक्टर अदिती यादव, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग सहित अन्य अधिकारी एवं जिला शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।
