निगमायुक्त ने स्वच्छ सागर अभियान को सफल बनाने हेतु सभी खाद्य दुकान संचालकों से डिस्पोजल का उपयोग बंद करने की अपील की
सागर I नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने शुक्रवार को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं नगर निगम की टीम के साथ चकराघाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त खत्री ने चकराघाट के आस-पास रोड किनारे बनी चाय दुकानों एवं गन्नारस और अन्य खाद्य पदार्थ विक्रेता रेहड़ी ठिलिया आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चायपान खाद्य दुकानों और रेहड़ी ठिलिया वालों से सागर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील करते हुए डिस्पोजल ग्लास और प्लेट आदि का उपयोग न करने की अपील की और कांच के ग्लास आदि में ही खाद्य पदार्थ देने की समझाईश दी। स्थानीय दुकान संचालकों ने सागर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेते हुए सहयोग देने की बात कही और ख़ुशी-ख़ुशी अपने पास रखे डिस्पोजल ग्लास कप आदि नगरनिगम की टीम को जमा किये।
नगर निगम की टीम ने उक्त सभी दुकान संचालकों को कांच के ग्लास खरीदने हेतु राशि भी प्रदान की।निगमायुक्त ने दुबारा डिस्पोजल का उपयोग खाद्य पदार्थ देने में न करने हेतु कहा और स्वच्छ सागर अभियान को सफल बनाने के लिए सभी खाद्य दुकान संचलकों से डिस्पोजल कप, ग्लास, प्लेट आदि का उपयोग न करने की अपील की।
