सागर ।खरीफ वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन हेतु पंजीयन की अवधी शासन द्वारा 25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक निर्धारित की है। जिले में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं विपणन समिति के माध्यम से पोर्टल पर कुल 63 पंजीयन केन्द्र जिले की प्रत्येक तहसील में एवं कॉमन सर्विस सेंटर से प्राप्त आवेदन अनुसार पंजीयन केंद्र स्थापित किए गए है। कृषक बंधु सोयाबीन की फसल विक्रय करने हेतु एमपी किसान मोबाइल एप, ग्राम पंचायत सुविधा केंद्र, सहकारी समिति पर निशुल्क पंजीयन किए जा रहे है। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों पर निजी व्यक्तियों द्वारा साइबर कैफे पर 50 रु. शुल्क जमा करा कर 15 अक्टूबर तक पंजीयन करवा सकते हैं। सिकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी कृषकों के पंजीयन सहकारी समिति के पंजीयन केन्द्रों पर किए जाएंगे। जो भी किसान बंधु समर्थन मूल्य पर सोयाबीन विक्रय करना चाहते हैं वह अपना पंजीयन समय सीमा में कराएं एवं असुविधा से बचे। शासन ने 4892रु. रुपए प्रति क्विंटल सोयाबीन का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है।
