सागर। समाजवादी पार्टी ने राजेश आठिया जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ग्रामीण के नेतृत्व में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा ज्ञापन में लेख है कि बंडा विधानसभा में बंसल कंपनी के द्वारा बिना लीज के अवैध उत्खनन किया गया है इसकी जांच होनी चाहिए साथ ही बंडा विधानसभा में खाद्य विभाग के द्वारा अनेको लापरवाहियां वरती जा रही है खाद्य अधिकारी के द्वारा अत्यधिक मात्रा में भ्रष्टाचार किया जा रहा है बंडा विधानसभा में खाद्य विभाग में इतना भ्रष्टाचार फैला हुआ है कि राशन दुकानों के कोड तक बदल दिए गए हैं और उनकी जगह नए कोड जनरेट कर दिए गए हैं ताकि स्टॉक उजागर ना हो सके एवं बंडा विधानसभा बीना विधानसभा,नरयावली विधानसभा ,मकरोनिया में भी खुलेआम रेत माफिया बिना लीज के रेत बेच रहे हैं जिसकी जांच होनी चाहिए एव तीनों विधानसभाओं में जुआ सट्टे एवं अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है और मकरोनिया अपराधियों का अड्डा बन चुकी है आये दिन मकरोनिया में लूटपाट मारपीट डकैती बलात्कार जैसी घटनाएं अत्यधिक मात्रा में घटित हो रही है और पुलिस प्रशासन पर इनका कोई भी अंकुश नहीं है साथ ही सागर नगर में स्थित महान समाजवादी विचारक डॉ राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर स्थाई सीडी की व्यवस्था की मांग की गई है एवं टाटा कंपनी द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत सागर नगर के लिए पानी की व्यवस्था की जानी थी लेकिन आज दिनांक तक अपना कार्य नहीं कर पाई है एवं एजेंसी के द्वारा भारी मात्रा में भ्रष्टाचार किया जा रहा है

सागर नगर आज भी पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहा है और टाटा एजेंसी एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन लिए जा रही है अतः टाटा एजेंसी के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए और सागर जिले में स्थित सहारा की जमीनों को धोखाधड़ी करके कम रेट में खरीद कर शासन को राजस्व को चूना लगाने का काम किया गया है और वह पैसा सहारा के ग्राहकों तक नहीं पहुंचा है अतः धोखाधड़ी करके जमीन खरीदने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की जावे साथ ही आवारा पशुओं पर भी अंकुश लगाया जाए ताकि दुर्घटनाओं से बच सके ऐसे ही अनेक समस्याओं को लेकर आज समाजवादी पार्टी ने ज्ञापन सोंपा है ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्ता डॉ आसिफ अली प्रदेश सचिव ,कमल खटीक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सुंदर लाल यादव, हेमराज लोधी, बाबूलाल रैकवार ,बसीर गनी, रामकली रैकवार ,सरोज रानी, ओमकार यादव ,दिग्विजय यादव, पीतम अहिरवार ,रमेश यादव आदि उपस्थित रहे।