IMG 20250328 WA0004
शेयर करें

सागर। समाजवादी पार्टी ने राजेश आठिया जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ग्रामीण के नेतृत्व में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा ज्ञापन में लेख है कि बंडा विधानसभा में बंसल कंपनी के द्वारा बिना लीज के अवैध उत्खनन किया गया है इसकी जांच होनी चाहिए साथ ही बंडा विधानसभा में खाद्य विभाग के द्वारा अनेको लापरवाहियां वरती जा रही है खाद्य अधिकारी के द्वारा अत्यधिक मात्रा में भ्रष्टाचार किया जा रहा है बंडा विधानसभा में खाद्य विभाग में इतना भ्रष्टाचार फैला हुआ है कि राशन दुकानों के कोड तक बदल दिए गए हैं और उनकी जगह नए कोड जनरेट कर दिए गए हैं ताकि स्टॉक उजागर ना हो सके एवं बंडा विधानसभा बीना विधानसभा,नरयावली विधानसभा ,मकरोनिया में भी खुलेआम रेत माफिया बिना लीज के रेत बेच रहे हैं जिसकी जांच होनी चाहिए एव तीनों विधानसभाओं में जुआ सट्टे एवं अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है और मकरोनिया अपराधियों का अड्डा बन चुकी है आये दिन मकरोनिया में लूटपाट मारपीट डकैती बलात्कार जैसी घटनाएं अत्यधिक मात्रा में घटित हो रही है और पुलिस प्रशासन पर इनका कोई भी अंकुश नहीं है साथ ही सागर नगर में स्थित महान समाजवादी विचारक डॉ राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर स्थाई सीडी की व्यवस्था की मांग की गई है एवं टाटा कंपनी द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत सागर नगर के लिए पानी की व्यवस्था की जानी थी लेकिन आज दिनांक तक अपना कार्य नहीं कर पाई है एवं एजेंसी के द्वारा भारी मात्रा में भ्रष्टाचार किया जा रहा है

1000720661

सागर नगर आज भी पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहा है और टाटा एजेंसी एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन लिए जा रही है अतः टाटा एजेंसी के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए और सागर जिले में स्थित सहारा की जमीनों को धोखाधड़ी करके कम रेट में खरीद कर शासन को राजस्व को चूना लगाने का काम किया गया है और वह पैसा सहारा के ग्राहकों तक नहीं पहुंचा है अतः धोखाधड़ी करके जमीन खरीदने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की जावे साथ ही आवारा पशुओं पर भी अंकुश लगाया जाए ताकि दुर्घटनाओं से बच सके ऐसे ही अनेक समस्याओं को लेकर आज समाजवादी पार्टी ने ज्ञापन सोंपा है ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्ता डॉ आसिफ अली प्रदेश सचिव ,कमल खटीक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सुंदर लाल यादव, हेमराज लोधी, बाबूलाल रैकवार ,बसीर गनी, रामकली रैकवार ,सरोज रानी, ओमकार यादव ,दिग्विजय यादव, पीतम अहिरवार ,रमेश यादव आदि उपस्थित रहे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!