स्कूल
शेयर करें

बण्डा /राजेंद्र लोधी

सागर। बण्डा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले कुछ ग्रामों में सरकारी स्कूल शासन के द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार नियत समय पर नहीं खुल रहे हैं। स्कूल खुलने के समय पर स्कूलों में ताला लगा रहता है जिससे स्कूलों के बाहर विद्यार्थियों को स्कूल खुलने का इतंजार करना पड़ता है । जहां पर शासन  द्वारा जारी किए  गए आदेश के नियमित समय 10:00 बजे स्कूल पर शिक्षक को पहुंचना अनिवार्य है परंतु यहां पर 11:00 बजे स्कूल खुल रहा है और टीचर मनमर्जी से आते हैं ।

1000181870


जब रिपोर्टर के द्वारा समय पर स्कूल न खुलने की वजह पूछी गई तो टीचर मेडम भड़क गई । इसके साथ ही
शासकीय प्राथमिक शाला मोनपुर में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा झाड़ू लगावाया जा रहा था। जिस पर प्राचार्य से पूछने पर वह भी भड़क गए।

जब इस संबंध में बंडा बीआरसी मंतराम अहिरवार से बात की तो उनका कहना है कि हम इस पर कार्रवाई करेंगे और अनुपस्थित पाए जाने पर उनकी एक-एक दिन की वेतन काटी जाएगी ।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!