विवाह
शेयर करें

देवरी /आशीष दुबे

देवरी कलां I देवरी में एक सरपंच ऐंसा है जिन्होंने एक गरीब का विवाह अपने निजी खर्च से अपने ही घर से करवाई I जानकारी के अनुसार देवरी के पास ग्राम खैरीवीर में एक बच्ची पार्वती पिता स्व.भगवानदास ठाकुर ग्राम खैरीवीर की शादी ग्राम चंदेना निवासी धर्मेंद्र पिता सीताराम ठाकुर के साथ सरपंच गोमती पति कमलेश लोधी ने अपने निजी खर्च से सम्पन्न करवाई। जानकारी के अनुसार लड़की की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं है और लडकी के पिता का निधन भी हो गया थाI पिता की लड़की जिसकी शादी का जिम्मा यहां के सरपंच गोमती कमलेश लोधी ने लिया।और बडी ही धूमधाम से शादी सम्पन्न कराई गई।

a740b5b4 98bd 4997 8595 679df2e22a3e edited

शादी में लडकी को गृहस्थी का पूरा सामान पलंग,सोफ़ा,अलमारी,कूलर सहित जरूरी सामग्री भी वितरित की गई।पूरे गांव के लिए भव्य भोज आदि की व्यवस्था भी की गई।और बारातियों का स्वागत सत्कार कर सुबह लडकी की विदाई की गई।यह पहली शादी नहीं है सरपंच द्वारा निजी खर्चें पर तीन शादियां और करवा चुके हैं। ग्रामवासियों ने बताया कि गांव के मुखिया ने गरीब असहाय बच्चियों के विवाह की जिम्मेदारी ली है जिसै वो पूरा करते हैं। सरपंच गोमती पति कमलेश लोधी से जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत शादी क्यों नहीं कराई तो उन्होंने बताया कि हम ग्राम के सरपंच हैं और हर सरपंच का दायित्व होना चाहिए कि उसके ग्राम का कोई भी परिवार तकलीफ में न हो।लडकी की इच्छा थी उसकी शादी घर से ही सम्पन्न हो जिसे हम सभी ने सहयोग से पूरी कराई।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!