देवरी। आशीष दुबे
देवरी। दमोह लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद राहुल सिंह लोधी के नगर आगमन के दौरान रजोला चौराहे पर समनापुर सेठ के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश लोधी द्वारा धूमधाम माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया। इस दौरान डीजे-बाजे के साथ फूलमाला पहनाकर सरपंच प्रतिनिधि कमलेश लोधी ने सांसद राहुल सिंह का स्वागत किया। स्वागत के दौरान दौरान सरपंच प्रतिनिधि कमलेश लोधी, गोलू लोधी गोपाल पचासिया मनीष राजपूत पड़रई,सहित भाजपा ‘कार्यकर्ता, गणमान्य लोग मौजूद रहे।
