सागर । कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में “सह-दस्तक अभियान” 22 जुलाई से 16 सितम्बर 2025 तक संचालित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में गंभीर कुपोषण, एनीमिया, निमोनिया, डायरिया जैसे रोगों की शीघ्र पहचान, प्रबंधन और आवश्यकता अनुसार रेफरल सुनिश्चित करना है। अभियान के दौरान गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान की जाएगी, साथ ही उच्च जोखिम वाले नवजातों एवं शिशुओं का चिन्हांकन और त्वरित रेफरल किया जाएगा।
6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में एनीमिया की जांच तथा प्रोटोकॉल आधारित उपचार, 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन-। की खुराक तथा बाल्यकालीन दस्त रोग नियंत्रण हेतु ओआरएस और जिंक टेबलेट का वितरण भी किया जाएगा। साथ ही, शिशु एवं बाल आहार पूर्ति के लिए समुदाय में जागरूकता बढ़ाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के समस्त विकासखंडों में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा हर आंगनवाड़ी केन्द्र पर यह सेवाएं प्रदान की जाएंगी। एएनएम द्वारा प्रतिदिन 50 बच्चों की चिकित्सीय जांच, एनीमिया परीक्षण एवं विटामिन-। की अनुपूरक खुराक दी जाएगी। दस्त नियंत्रण के लिए प्रत्येक केंद्र पर ओआरएस व जिंक कॉर्नर भी स्थापित किए गए हैं। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने समस्त विकासखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु माईकिंग, धार्मिक स्थलों पर घोषणाएं, नारे लेखन, जागरूकता रैली तथा सोशल मीडिया का अधिकतम उपयोग किया जाए। उन्होंने सभी मैदानी कर्मचारियों से आग्रह किया कि अभियान को गंभीरता से लें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, जिससे जिले में शिशु एवं बाल मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाई जा सके।
